बिहार के जमुई जिले से एक सच्ची प्रेम कहानी सामने आई है, जो हीर-रांझा और लैला-मजनूं की कहानियों से कम नहीं है. यह कहानी है नीरज और सुमित्रा की है जिनका प्यार समर्पण, साहस और विश्वास की मिसाल बन चुका है. नीरज और सुमित्रा दोनों झाझा थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं.