शेर से किसे डर नहीं लगता? अक्सर हम शेरों को टीवी पर या जू में ही देखना पसंद करते हैं. लेकिन अगर वही जंगल का राजा शेर, आपके सामने आ जाये तो? ये विचार ही आपके धड़कनें बढ़ाने के लिए काफी है. लेकिन ऐसा हुआ कुछ लोगों के साथ जो जंगल का आनंद लेने निकले थे. सोशल मीडिया पर एक वीडियो छाया हुआ है जिसमें कुछ लोग जंगल सफारी का मजा लेने के लिए खुली जीप में बैठे दिख रहे हैं. कुछ तो गाड़ी की बोनट पर भी बैठे हैं लेकिन तभी कहीं से शेर वहां आ जाता है. लोगों सांसें रुक जाती हैं शेर को देखकर. गाड़ी के बोनट पर बैठे व्यक्ति के चेहरे की उड़ी हुई रंगत तो साफ देखी जा सकती है इस वीडियो में.