बॉलीवुड की गॉर्जियस डीवा कृति सेनन प्यार में हैं. लंबे समय से उनका नाम करोड़पति बिजनेसमैन कबीर बहिया संग जुड़ रहा है. रिलेशनशिप की चर्चा के बीच कृति अक्सर कबीर बहिया संग नजर आती हैं. दोनों ने दिवाली भी साथ सेलिब्रेट की थी. अब एक बार फिर दोनों एक दूजे संग टाइम स्पेंड करते दिखे.