राजस्थान के कोटा में पुलिस ने इंसानियत की मिसाल पेश की है. ऑपरेशन सुदामा के तहत कोटा ग्रामीण पुलिस ने देशभर में फैले लापता मामलों की तलाश कर 140 गुमशुदा महिला और पुरुषों को खोज निकाला. इनमें कई ऐसे लोग शामिल थे, जो 10 से 15 साल पहले अपने घरों से गायब हो गए थे. ग्रामीण एसपी सुजीत शंकर के निर्देश पर चले इस अभियान में 17 विशेष टीमों और 90 पुलिसकर्मियों ने लगातार एक महीने तक काम किया.