महाराष्ट्र में एक दिन पहले कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे खामोशी की चादर ओढ़े हुए थे. सीएम शिंदे की खामोशी से सियासी पारा हाई था. मुख्यमंत्री भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का होगा या शिवसेना (शिंदे) का, बहस का विषय यह बिंदु बना हुआ था. अब आज तस्वीर दूसरी है. सीएम शिंदे यह स्पष्ट कह चुके हैं कि सरकार गठन में हमारी ओर से कोई पेच नहीं है. बीजेपी सीएम पद के लिए जिसका चुनाव करेगी, शिवसेना उसका समर्थन करेगी.