दमकल कर्मियों के साथ बिहार के खगड़िया के बेलदौर नगर पंचायत के पीरनगरा पथ के पास दीवाली से पहले आतिशबाजी के दौरान कुछ घरों में आग लग गई थी. इसे बुझाने आई दमकल के कर्मचारियों पर न केवल पथराव किया गया, बल्कि दमकल वाहन को भी आग के हवाले कर दिया गया. पथराव में कई दमकलकर्मी घायल भी हुए हैं. मालूम हुआ कि आग बुझाने के लिए दमकल का छोटा वाहन आने के विरोध में आक्रोशितों ने बवाल मचाया था. हालांकि पुलिसबल पहुंचने के बाद हालात सामान्य हुए.