केरल के कोल्लम की कुंदरा पुलिस ने शारजाह में अपने बच्चे के साथ मृत एक महिला की मां की शिकायत पर मामला दर्ज किया है. प्राथमिकी के अनुसार, पीड़िता की पहचान 32 साल की विपंजिका मणि के रूप में हुई है, जिसने बीते 8 जुलाई को शारजाह के अल नहदा में अपनी डेढ़ साल की बेटी वैभवी की कथित तौर पर हत्या करने के बाद आत्महत्या कर ली थी.