22 अक्टूबर 1947 का दिन था. आज़ादी मिलने के महज 9 हफ्ते बाद, जिन्नाह के इशारे पर पाकिस्तान की तरफ से हज़ारों कबायली कश्मीर में घुस आए. उन्होंने लूटपाट, हत्या, बलात्कार और तबाही मचाई. उनके हाथों में बंदूकें, मशीन गनें और मोर्टार थे. उन्हें मुजाहिदीन का खिताब दिया गया था. इन आतंकियों ने मुज़फ्फराबाद और डोमेल जैसे शहरों पर कब्ज़ा कर लिया था. इस वीडियो में जानें कश्मीर की पूरी कहानी .