एक बातचीत में कॉमेडियन कपिल शर्मा ने अपने स्ट्रगल के दिनों को याद किया और बताया कि वो यहां सिर्फ 1200 रुपये लेकर आए थे. कपिल ने बताया कि जब वो पहली बार मुंबई आए थे, तब उनकी उम्र महज 22 साल थी. उनके साथ 4-5 दोस्त भी थे और जेब में सिर्फ 1200 रुपये. कपिल ने बताया कि उनका वजन काफी कम हो गया था, क्योंकि उन दिनों मुंबई में दो वक्त की रोटी का भी मुश्किल से इंतजाम हो पाता था.