यूपी के कानपुर में 42 लाख की ठगी के आरोप में गिरफ्तार रविंद्र नाथ सोनी का ठगी का मामला अब सैकड़ों करोड़ तक पहुंच गया है. पुलिस ने रविंद्र को जब अरेस्ट किया तो 24 घंटे में दुबई , अमेरिका और भारत से 200 से ज्यादा लोगों की शिकायतें आ गईं. आरोपी ने दुबई में रहकर कई इंटरनेशनल कंपनियां बनाईं और लोगों को निवेश का झांसा देकर ठगा. अधिकांश पीड़ित भारतीय हैं.