रांची के एक सरकारी पोल्ट्री फार्म होटवार में 1,745 मुर्गियों समेत करीब 2,196 पक्षियों को मार दिया गया. इनके 1697 अंडे भी नष्ट कर दिए गए. मामले को लेकर अधिकारियों ने बताया कि इनके सैंपल में एच5एन1 की मौजूदगी पाई गई थी. ये एक प्रकार का एवियन इन्फ्लूएंजा ए वायरस है, जो पक्षियों में बीमारी का कारण बनता है.