झारखंड में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं, अब चूंकि चुनाव में 6 महीने से भी कम वक्त बचा है ऐसे में प्रदेश की चंपई सरकार चुनावी मोड में आते हुए कई घोषणाओं का ऐलान किया है. इसी दिशा में कदम उठाते हुए चंपई सोरेन ने कहा कि 'प्रदेश के किसानों के दो लाख रुपये तक के लोन माफ किए जाएंगे, मुफ्त बिजली का दायरा 125 यूनिट से बढ़ाकर 200 यूनिट किया जाएगा'.