झारखंड में गढ़वा के ऊंचरी स्थित दुर्गा मंडप मंदिर में उस समय हड़कंप मच गया, जब मंदिर के गर्भगृह में अचानक एक विशाल सांप दिखाई दिया. सांप शांत मुद्रा में कुंडली मारकर बैठा था. इसके बाद डर की बजाय लोगों में आस्था का माहौल बन गया. श्रद्धालुओं ने इसे दिव्य संकेत मानते हुए नाग बाबा या भगवान भोलेनाथ का स्वरूप समझकर मंत्रोच्चार के साथ पूजा अर्चना शुरू कर दी.