राजस्थान के झालावाड़ जिले के पिपलौद गांव में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ. सरकारी हाई प्राइमरी स्कूल की छत गिर गई, जिससे सात मासूम बच्चों की जान चली गई और एक दर्जन से ज्यादा घायल हो गए. हादसे के समय बच्चे स्कूल में प्रार्थना सभा के लिए मौजूद थे. बताया जा रहा है कि इस जर्जर बिल्डिंग को लेकर कई बार चेताया भी गया था.