जब हमारी महिला क्रिकेट टीम ने विश्व कप जीता तो पूरा देश खुशियों में डूब गया. इस दौरान हमने वर्ल्ड चैंपियन जेमिमा रोड्रिग के परिवार से बातचीत की. मुंबई की रहने वाली जेमिमा ने कम उम्र में ही क्रिकेट में अपना नाम बनाया. उनका परिवार बांद्रा की छोटी गलियों का एक साधारण परिवार है जो आज पूरे देश में जाना जाता है। जेमिमा के माता-पिता ने बताया कि उन्होंने कभी करियर के बारे में सोचा नहीं, बस ये चाहा कि बेटी देश के लिए खेले.