इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 की मेगा नीलामी से पहले खिलाड़ियों की रिटेंशन लिस्ट जारी कर दी गई है. ऑक्शन से पहले कुल 46 खिलाड़ियों को रिटेन किया गया है. मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपर किंग्स, राजस्थान रॉयल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स जैसी फ्रेंचाइजीज ने अपने-अपने कोर ग्रुप को रिटेन किया है. जबकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, पंजाब किंग्स आगामी ऑक्शन में नई रणनीति के साथ उतरेगी.