गणतंत्र दिवस के मौके पर जहां पूरे देश में तिरंगे के साथ देशभक्ति के नारे गूंजते हैं, वहीं उत्तर प्रदेश के बागपत से सामने आए एक वीडियो ने प्रशासन और सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है. आरोप है कि जुलूस के दौरान नाबालिग बच्चों से मजहबी नारे लगवाए गए. वायरल वीडियो में कथित तौर पर नाबालिग बच्चे अल्लाह हू अकबर के नारे लगाते दिखाई दे रहे हैं.