इंदौर के मानपुर क्षेत्र में मानवता को झकझोर देने वाली कहानी सामने आई है. यहां भेरूघाट स्थित मंदिर के पास कपड़े के झोले में सात दिन की नवजात बच्ची लावारिस हालत में मिली. मंदिर जा रही महिला मायाबाई को रोने की आवाज सुनाई दी, जिससे वह ठिठक गईं. झोला खोलने पर अंदर बच्ची मिली, जिसे अज्ञात लोग छोड़कर फरार हो गए थे. महिला ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जायजा लिया. इसी के साथ अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी. बच्ची का मेडिकल परीक्षण सीएचसी मानपुर में कराया गया, जिसमें वह स्वस्थ पाई गई. इसके बाद नवजात को विजयनगर स्थित मातृ छाया केंद्र भेज दिया गया, जहां उसकी देखभाल की जा रही है. पुलिस बच्ची के परिजनों की तलाश में जुटी है.