भारत की वायु सेना आज एक निर्णायक दौर से गुजर रही है जहां पुराने लड़ाकू विमान तेजी से सेवा से बाहर हो रहे हैं, और तेजस विमान की डिलिवरी अभी अपेक्षित गति से नहीं हो रही है। अमका के प्रोटोटाइप के अगले दशक से पहले आने की संभावना कम है। इसी बीच, रूस द्वारा फिफ्टी सेवेन सु लड़ाकू विमान का प्रस्ताव भारत के सामने आया है जो एक महत्वपूर्ण और निर्णायक कदम हो सकता है।