टीम इंडिया को मोहाली टी-20 मैच में चार विकेट से हार झेलनी पड़ी. 208 रन बनाकर भी टीम इंडिया बेबस नज़र आई. यहां फील्ड पर खुद टीम इंडिया कई बड़ी गलतियां करती हुई नज़र आईं, जिसका नतीजा मैच गंवा कर देखने को मिला.