महाराष्ट्र के नागपुर में इन दिनों शराब की दुकानें चोरों के निशाने पर हैं. पिछले दो सप्ताह में चोरों ने शराब की दुकानों में कई वारदातों को अंजाम दिया है. ताजा मामला 16 जून का है. यहां एक शराब की दुकान में एक चोर ने 4 लाख 87 हजार रुपए के कैश पर हाथ साफ कर दिया. ताज्जुब की बात यह है कि 4 लाख 87 हजार में से 3 लाख 75 हजार रुपए तो सिर्फ सिक्के ही थे. CCTV कैमरे के आधार पर पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ लिया है और उससे पूछताछ कर रही है.