उत्तर प्रदेश में सहारनपुर के रामपुर मनिहारान क्षेत्र के गांव जानखेड़ा में एक विवाहिता की संदिग्ध मौत ने पूरे इलाके को दहला दिया. 24 साल की दीपांशी का शव कमरे में फंदे से लटका मिला, जबकि पुलिस के पहुंचने से पहले ही उसके ससुराल वाले घर छोड़कर फरार हो गए. मृतक के पिता का आरोप है कि दहेज में स्कार्पियो कार की मांग पूरी न होने पर बेटी को लगातार धमकाया जाता था.