एक बातचीत में इब्राहिम अली खान ने बताया कि उनकी मां अमृता सिंह अक्सर उन्हें ये कहती हैं कि वो उन्हें उनके एक्स हसबैंड सैफ अली खान की याद दिलाते हैं. दरअसल इब्राहिम को लोग उनके पापा सैफ की कॉपी बताते हैं. ऐसे में इब्राहिम अली खान ने बताया कि पिता संग उनका कंपेरिजन सिर्फ आम जनता ही नहीं करती, बल्कि उनकी खुद की मां अमृता सिंह भी करती हैं.