एक IAS अधिकारी और महिला IPS अधिकारी ने बिना किसी तामझाम के सादगी तथा बिना व्यय के विवाह पंजीकृत कर देशभर में अपनी प्रतिबद्धता का संदेश दिया है. यह जोड़ा भव्य समारोहों और बड़े खर्च की बजाय छोटे और औपचारिक तरीके से शादी को मान्यता देने का उदाहरण पेश करता है.