बहुत साल पहले एक फिल्म आई थी, हम दिल दे चुके सनम. जिसमें हीरो- हीरोइन शादी हो जाती है. लेकिन हीरोइन शादी के बाद भी पति को नहीं अपनाती. वो हर हाल में अपने आशिक को पाना चाहती है. जब पति को इस बात का अहसास होता है, तो वो खुद अपनी पत्नी को ले जाकर उसके प्रेमी के हवाले कर देता है. आगे कहानी में नया ट्विस्ट आता है. ऐसा ही कुछ हुआ है कि यूपी के अमेठी जिले में. पूरी कहानी जानने के लिए देखें Parvez Sagar के साथ 'क्राइम कथा'.