उत्तर प्रदेश के हापुड़ में 14 दिसंबर की रात हाईवे पर लगे जाम के दौरान दबंगों की गुंडागर्दी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि स्कॉर्पियो सवार कुछ युवक एक कार का पीछा करते हुए उस पर हमला कर रहे हैं. कार में दंपति के साथ महिला और बच्चे सवार थे, जिनमें घटना के दौरान चीख-पुकार मच गई. जानकारी के अनुसार, पीड़ित दंपति मुरादाबाद से मेरठ की ओर जा रहे थे.