इन दिनों रॉकी जायसवाल पत्नी हिना खानके साथ रियलिटी शो पति पत्नी और पंगा में नजर आ रहे हैं. उन्हें नेपो पति का टैग भी मिल रहा है. ऐसे में हिना को लेकर कईयों ने कहा कि वो पत्नी के स्टारडम को कैश कर रहे हैं. पिंकविला को दिए इंटरव्यू में रॉकी ने इस पर रिएक्ट किया है.