हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के बेटे विक्रमादित्य सिंह ने कांग्रेस सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने कहा कि हमने हमेशा कांग्रेस आलाकमान का सम्मान किया है. मुख्यमंत्री सुक्खू का सम्मान किया है. लेकिन, विधायकों की शिकायत का समाधान नहीं हुआ. ये विधायकों की अनदेखी का नतीजा है कि हम राज्यसभा चुनाव हारे हैं.