गुजरात के गिर जंगल में शेरों की संख्या में बढ़ोतरी के साथ ही अब पर्यटक और प्रकृति प्रेमी दुर्लभ और रोमांचक नजारों का आनंद ले रहे हैं. गिर के जंगल में हाल ही में एक ऐसा दृश्य सामने आया, जिसने सफारी पर आए पर्यटकों को हैरान कर दिया. सासन गिर में हाल ही में पर्यटकों ने अपने कैमरे में शेरों का एक समूह कैद किया, जो सफारी रूट पर आराम फरमा रहे थे.