यूपी के हमीरपुर में आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह सम्मेलन में अव्यवस्थाओं के चलते हंगामा देखने को मिला. इस आयोजन में 380 जोड़ों ने शादी की, लेकिन जलपान काउंटर पर अचानक भगदड़ के हालात बन गए. भीड़ ने काउंटर पर रखे आलू बोंडा और चिप्स के पैकेट लूट लिए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस अफरातफरी में एक मासूम बच्चे का हाथ गर्म चाय में जाने से बुरी तरह झुलस गया. घटना के दौरान कोई भी जिम्मेदार अधिकारी मौके पर मौजूद नहीं दिखा.