यूपी के हमीरपुर में तैनात दारोगा अंकित यादव ने महोबा की निवासी प्रेमिका किरन की हत्या कर दी. किरन का पति से विवाद चल रहा था. उसके केस की जांच अंकित के पास आई थी जांच-पड़ताल के दौरान दोनों के बीच संबंध बन गए. लेकिन अंकित और किरन का रिश्ता ज्यादा दिन नहीं चल सका दोनों में झगड़ा हो गया. गुस्से में आकर अंकित ने किरन की लोहे की रॉड मारकर हत्या कर दी फिर लाश को न्यूड हालत में छोड़कर फरार हो गया. आरोपी दारोगा को गिरफ्तार कर लिया है.