यूपी के हमीरपुर जिले के सुमेरपुर थाने में एक लेब्राडोर कुत्ते के मालिकाना हक को लेकर अजीबोगरीब विवाद सामने आया. कुंडौरा की सेजल कुशवाहा ने दावा किया कि घनश्याम उनका गुम हुआ पालतू कुत्ता चुपके से ले आया है. वहीं, घनश्याम ने कुत्ते को अपना बताते हुए कहा कि वह एक पखवाड़े पहले लापता हो गया था.