गुजरात के आनंद का धर्मज गांव देश दुनिया के लिए एक अनोखी मिसाल बन चुका है. महज 10 हजार की आबादी वाले इस गांव में अरबों रुपये का टर्नओवर है, 13 से ज्यादा नेशनल और प्राइवेट बैंक हैं और हैरानी की बात यह कि यहां एक भी पुलिस थाना नहीं है. इसके बावजूद गांव में अपराध नहीं, बल्कि अनुशासन और भाईचारा कायम है.