हर्ष सांघवी ने जानकारी देते हुए बताया कि गुजरात की टीम विश्व के सबसे बड़े मंच world economic forum में 2041 के विकास विजन को प्रस्तुत करने के लिए दावोस जा रही है. यह delegation आने वाले चार दिनों में इलेक्ट्रॉनिक्स, डिफेंस, सेमीकंडक्टर, रिन्यूएबल एनर्जी और कई महत्वपूर्ण निवेश परियोजनाओं को गुजरात में लाने के लिए प्रयास करेगा. इन पहलों का उद्देश्य गुजरात को एक विकसित राज्य बनाना और वैश्विक निवेशकों को आकर्षित करना है. इस प्रतिनिधिमंडल के माध्यम से गुजरात का विकास लक्ष्यों को पूरी क्षमता से हासिल किया जाएगा.