भारत सरकार की एजेंसी भारतीय कंप्यूटर आपातकालीन प्रतिक्रिया टीम ने लोगों को ओटीपी फ्रॉड से सावधान रहने को कहा है. बैंक ट्रांजैक्शन आदि को ऑथेंटीकेट करने के लिए अक्सर ओटीपी का सहारा लेता है, जिसे एक सिक्योर मीडियम माना जाता है. अब सवाल है कि आखिर क्या होता है ओटीपी फ्रॉड. कुछ सेफ्टी टिप्स अपनाकर इस फ्रॉड से बचा जा सकता है.