गोवा में हुए भयानक अग्निकांड में पच्चीस लोगों की मौत के बाद पुलिस ने ठोस कार्रवाई की है. क्लब के तीसरे मालिक अजय गुप्ता को गिरफ्तार किया गया है जो लुथ्रा बंधुओं का पार्टनर है. सौरव और गौरव लुथ्रा देश छोड़कर भाग चुके हैं और अभी तक गिरफ्त में नहीं आए हैं. लुथ्रा भाइयों ने दिल्ली की अदालत में अग्रिम जमानत के लिए अर्जी दी है.