बांदा जिले के एक प्राथमिक विद्यालय में कक्षा 5 की छात्रा की हत्या नाबालिग लड़के ने गला दबाकर कर दी. मामूली विवाद के बाद हुई इस घटना में स्कूल प्रशासन की लापरवाही सामने आई. पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया और पूरा स्टाफ निलंबित कर दिया गया है. ग्रामीणों का कहना है कि यह कोई हादसा नहीं बल्कि स्कूल प्रशासन की लापरवाही का नतीजा है.