महाराष्ट्र के नागपुर में चौंकाने वाली वारदात सामने आई है. यहां 25 साल की रति देशमुख ने अपने प्रेमी बालाजी कल्याणे की चाकू से हत्या कर दी. दोनों मूल रूप से नांदेड़ के रहने वाले थे. लंबे समय से रिश्ते में थे. पुलिस के अनुसार, बालाजी को शक था कि रति किसी और से नज़दीकियां बढ़ा रही है, जिसके चलते दोनों के बीच लगातार विवाद हो रहे थे.