गाजियाबाद के विजयनगर थाना क्षेत्र में रविवार देर शाम एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब प्रताप नगर चौकी के पास स्थित रॉकर्स पिज्जा कैफे में ओवन ब्लास्ट हो गया. धमाका इतना तेज था कि इसकी आवाज पांच सौ मीटर दूर तक सुनाई दी. हादसे के वक्त कैफे में मौजूद प्रताप विहार निवासी भूपेंद्र अपने दो बेटों शौर्य और ध्रुव के साथ पिज्जा खाने आए थे. अचानक हुए विस्फोट में तीनों गंभीर रूप से झुलस गए.