अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने Gaza War खत्म करने के लिए नया शांति प्लान और नक्शा पेश किया है. इस प्रस्ताव में Israel-Gaza Border पर स्थायी Buffer Zone बनाने, हमास द्वारा 72 घंटे में सभी बंधकों की रिहाई और इसके बदले इजरायल द्वारा 250 कैदियों को छोड़ने का प्रावधान है. नक्शे में Blue, Yellow और Red Withdrawal Lines शामिल हैं. अगर Hamas सहमत होता है तो युद्ध तुरंत बंद होगा और Gaza के पुनर्विकास की प्रक्रिया शुरू होगी.