पंजाब के बटाला में कादियां रोड पर अज्ञात हमलावरों ने स्कॉर्पियो कार पर अंधाधुंध फायरिंग की. इस हमले में पुलिस एएसआई प्रेम सिंह के बेटे करनेवीर सिंह की मौके पर मौत हो गई. जबकि कार में सवार महिला हरजीत कौर गंभीर रूप से घायल हो गईं. उन्हें अमृतसर रेफर किया गया जहां इलाज के दौरान उनकी भी मौत हो गई हरजीत कौर गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया की मां बताई जा रही हैं.