पश्चिम मिदनापुर के चंद्रकोणा में चायवाले बेचने वाले शख्स ने अपनी बेटी का सपना पूरा कर मिसाल पेश की है. मौला गांव के रहने वाले बच्छू चौधरी ने अपनी बेटी के लिए स्कूटी खरीदने का सपना चार साल पहले देखा था. आर्थिक स्थिति कमजोर होने के बावजूद उन्होंने हर दिन चाय की दुकान से बचाए गए दस दस के सिक्के एक बड़े ड्रम में जमा करने शुरू किए.