उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (FDSA) की टीम ने एक साथ 7 मॉल्स में छापेमारी की है. यह छापेमारी शासन के निर्देश पर FSDA की 14 टीमों ने की. इस दौरान कुल 61 प्रतिष्ठानों की जांच की गई, जिनमें से 3 में गंभीर खामियां सामने आईं हैं. छापेमारी के दौरान लुलु हाइपर मार्केट में मैन्युफैक्चरिंग डेट में हेरफेर पकड़ा गया है.