बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया का अस्सी वर्ष की आयु में निधन हो गया है। वे लंबे समय से बीमार थीं और कई गंभीर बीमारियों से जूझ रही थीं। खालिदा जिया बांग्लादेश की पहली महिला प्रधानमंत्री थीं जिन्होंने दो बार देश की सत्ता संभाली। इनका जन्म 15 अगस्त 1945 को दिनाजपुर में हुआ था। उन्होंने 1991 से 1996 और 2001 से 2006 तक प्रधानमंत्री के रूप में कार्य किया।