बीएमसी चुनाव के पहले नतीजे में कांग्रेस ने वार्ड नंबर 183 में जीत हासिल की है जो धारावी क्षेत्र का हिस्सा है. इस नतीजे से स्पष्ट होता है कि क्रमानुसार बीजेपी, शिवसेना, एनसीपी और अन्य पार्टियों के रुझान आ रहे हैं. आशा काले ने शिंदे सेना के उम्मीदवार को हराया जो राहुल शिवाले के रिश्तेदार थे.