जयपुर के नजदीक एक स्लीपर बस में हाई टेंशन तारों से टकराने के बाद आग लग गई, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई. इस हादसे में दस से ज्यादा लोग झुलस गए हैं. कुछ घायलों की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें मनोहरपुर के नजदीक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बस पूरी तरह जलकर खाक हो गई है और तस्वीरों में बस का ऊपर का हिस्सा भारी नुकसान हुआ दिख रहा है.