उत्तर बिहार के प्रसिद्ध बाबा गरीबनाथ मंदिर में रविवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब पुजारियों के बीच विवाद मारपीट में बदल गया. मंदिर परिसर में अफरातफरी का माहौल बन गया और श्रद्धालु हैरान रह गए. बताया जा रहा है कि प्रधान पुजारी पंडित विनय पाठक और पुजारी पंडित अभिषेक पाठक के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई, जो धीरे-धीरे हाथापाई तक पहुंच गई. यह पूरी घटना मंदिर में लगे CCTV कैमरों में कैद हो गई.