सहारनपुर की महिला कॉन्स्टेबल रिया वर्मा ने अमेरिका के बर्मिंघम अलबामा में आयोजित वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स 2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए तैराकी स्पर्धाओं में 5 पदक जीते हैं. इनमें 2 स्वर्ण, 2 रजत और 1 कांस्य पदक शामिल है. रिया ने पुलिस सेवा की जिम्मेदारियों के साथ निरंतर अभ्यास और आत्मविश्वास से यह उपलब्धि हासिल की. इससे न केवल सहारनपुर पुलिस, बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश और देश का नाम रोशन हुआ. उनकी यह सफलता महिला पुलिसकर्मियों और युवाओं के लिए प्रेरणादायक संदेश बन गई है. इस गौरवपूर्ण प्रदर्शन पर सहारनपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने रिया को प्रशस्ति पत्र और नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया. रिया हापुड़ जिले की रहने वाली हैं. वे 2023 बैच की कॉन्स्टेबल हैं.