असम में सिलचर के दाई मैदान में दिवंगत गायक जुबीन गर्ग के 53वें जन्मदिन पर हजारों फैंस ने केक काटा और अपने फेवरेट सिंगर को याद किया. कार्यक्रम में 10 हजार से अधिक लोगों की भीड़ उमड़ी, जहां पहले केक काटा गया और फिर आसमान में 53 दीप छोड़कर जुबीन दा को याद किया गया. बराक घाटी के कलाकारों ने बंगाली और असमिया में उनका लोकप्रिय गीत माया बिनी गाकर सिंगर को याद किया.