राजस्थान के भिवाड़ी में एक व्यक्ति ने खुद को आईपीएस अधिकारी बताकर लोगों में दहशत फैला दी थी. वह फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर लोगों पर रोब झाड़ रहा था. पुलिस ने इस मामले में आरोपी सौरभ कुमार को गिरफ्तार किया है जो बागपत उत्तर प्रदेश का निवासी है. आरोपी ने भिवाड़ी पुलिस को बताया कि वह एसपीजी में तैनात है.